Biharsharif/Avinash pandey : पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिहारशरीफ शहर के सोगरा उच्च विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।पर्यावरण को स्वच्छ एवम प्रदूषण मुक्त कैसे बनाया जाय इस उद्देश्य छात्रों के बीच विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली, पेंटिंग, चर्चा और वाद-विवाद आदि का आयोजन किया गया।
इस अवसर स्कूल के सचिव आफताब आलम ने कहा कि पर्यावरण में जिस तेजी से प्रदूषण बढ़ रहा है। इससे तरह-तरह के रोग जन्म ले रहे हैं। हमारे दैनिक जीवन में हम बहुत से ऐसे काम कर रहे हैं, जिससे पर्यावरण पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में हम सभी की ये जिम्मेदारी है कि हम अपने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त कैसे बनाएं। इसके लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी है कि हम पौधारोपण करें और इसकी देखभाल करने का संकल्प लें।
जब तक पौधे पेड़ न बन जाए। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत हम आस-पास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। घर, ऑफिस, स्कूल या जहां हम काम करते हैं वहां के कचरे के लिए कूड़ेदान का उपयोग करें। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल शाहिना नाज ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर ही प्रदूषण मुक्त बनाना है। इस मौके पर शाहनवाज शमीम, शाजिया तरन्नुम, रिजवान आलम, फजल नवाज हैदर, मुजफ्फर हुसैन मलिक, अली नवाज हसन, नरेश राम, मुहम्मद निजाम और मुहम्मद मुन्नूर आदि मौजूद थे।