बढ़ी हुई मजदूरी लागू करने को ले सफाई कर्मी करेंगे 16 जून को प्रदर्शन

नवादा

नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ शाखा नवादा के तत्वाधान में सफाई कर्मियों का अंबेडकर पार्क में एक दिवसीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष अरविंद दास ने की। बैठक में लिए गए निर्णय में सभी सफाई कर्मियों को नियमित करने, नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मियों को पिछले 4 सालों से वर्दी नहीं देने, आउट सोर्सिंग प्रथा को खत्म करने, बढ़ी हुई मजदूरी को लागू करने, नियमित कर्मियों को 6ठा 7 वां वेतन पुनरीक्षण को लागू करने, इपीएफ की विसंगतियों को दूर करने महिला सफाई कर्मियों को महीना में 4 दिन छुट्टी देने, 21 हजार वेतन देने, अनुकंपा पर नौकरी देने, नगर परिषद का रूपया ठीकेदारों से लूटवाने पर रोक लगाने तथा सेवांत लाभ देने आदि मांगें शामिल है।

बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ शाखा नवादा के अध्यक्ष अरविंद दास ने कहा कि हिसुआ नगर परिषद के तर्ज पर नवादा नगर परिषद भी 450 रूपया दैनिक मजदूरी देने का फैसला अविलंब लागू करे। उन्होंने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के मनमाना कार्य प्रणाली से मजदूरों में असंतोष व्याप्त है।

इन तमाम मांगों को लेकर आगामी 16 जून 2023 को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर उपर्युक्त मांगों को रखे जाने का निर्णय लिया गया। मौके पर कन्हैया डोम, मुकद्दर डोम, अनिता डोमिन, विद्या देवी, इंदु डोमिन, ब्रह्मदेव दास, नरेश दास, रामभजु दास, कुंदन डोम, मिथिलेश दास, सुनील दास तथा अनिल डोम सहित दर्जनों सफाई कर्मी मौजूद थे।