मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने आज जिला मुख्यालय शहर में साइबर थाना का विधिवत शुभारंभ फिता काट कर किया। इसके साथ ही अब साइबर से जुड़े प्राथमिकी के साथ अनुसंधान में तेजी आने की संभावना है। एसपी श्री मिश्रा ने कहा कि जिले में साइबर अपराध की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
खासकर जिले के भारत-नेपाल सीमा क्षेत्रों में साइबर अपराधियों की सक्रियता बढ़ी है। साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने में यह साइबर थाना कारगर साबित होगा। बाहरी जिलों और अन्य राज्यों के साइबर अपराधियों की सक्रियता से यहां के युवा साइबर अपराध में संलिप्त होने लगे हैं। पुलिस गिरफ्तार कर भी रही है लेकिन यह साइबर अपराध का धंधा थमने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा।
अब वैसे लोगों को नकेल कसने में न केवल आसानी होगी बल्कि जिले के विभिन्न थाना में दर्ज साइबर अपराध के मामले का उद्भेदन कर लोगों को न्याय भी दिलाया जा सकेगा। मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।