पूर्णिया : अगर आपके साथ किसी भी तरह का साइबर क्राइम हुआ है तो बिल्कुल भी न घबरायें…क्योंकि साइबर थाना जिले में आज से एक्टिव हो गया.अब सभी साइबर अपराधियों पर रहेगी तेजतर्रार डीएसपी कमल किशोर की नजर…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-09 जून(राजेश कुमार झा) अगर आपके साथ किसी भी तरह का साइबर अपराध हुआ तो बिल्कुल भी न घबरायें.क्योंकि आज से आपके जिले में साइबर थाना एक्टिव हो चुका है.अब सभी साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिये तेजतर्रार डीएसपी कमल किशोर को ने अपना जिम्मा सम्भाल लिया है.बताते चलें कि आज दिनांक 09.06.2023 को पूर्णिया ज़िला अंतर्गत ‘साइबर थाना पूर्णिया ‘ का उदघाटन पुलिस महानिरीक्षक पूर्णिया क्षेत्र पूर्णियाँ सुरेश प्रसाद चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्णिया आमिर जावेद के द्वारा किया गया.

साइबर थाना पूर्णिया का संचालन अनुसूचित जाति/जनजाति थाना पूर्णिया के दूसरे तल्ले पर किया जा रहा है.साइबर अपराधों में देशभर में हो रही वृद्धि एवं प्रायः नई-नई चुनौतियों से निपटने के लिए तथा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु साइबर थाना का सृजन किया गया है.उदघाटन के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि आज के माहौल में साइबर अपराध काफी बढ़ गया है.

जिसे रोकने के लिये साइबर थाना पूरी तरह एक्टिव हो गया है.लेकिन आमजनों को भी इन साइबर अपराधियों से बचने के लिये खुद भी सचेत रहना होगा. क्योंकि हमें एक ऐसे अपराधी से लड़ना है.जिन्हें हम खुली आँखों से नहीं देख सकते है.लेकिन उनकी नजर हमारे बैंक अकाउंट्स पर हमेशा रहती है. इसलिय सचेत रहें और लोगों को भी सचेत रहने की सलाह दें.