ऑटो व ई रिक्शा का रूट निर्धारण व्यवहारिक नहीं, पुनर्विचार करे सरकार : माले

पटना

स्टेट डेस्क/पटना: भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि परिवहन विभाग द्वारा पटना में ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा का रूट निर्धारण किया जा रहा है. यह व्यवहारिक नहीं है. रूट को निर्धारित कर देने से रिजर्व चलने, सीएनजी गैस भरवाने, स्कूल सेवा, आपातकालीन सेवा और घर से आने-जाने आदि में ऑटो व ई रिक्शा चालकों के सामने कई तरह की परेशानियां खड़ी हो जाएंगी. रूट निर्धारण के बाद वे उपर्युक्त सेवाएं आखिर कैसे दे पायेंगे?

ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा चालकों की यह भी शिकायत है कि यातायात पुलिस फोटा खींचकर जब न तब जुर्माना भी लगा दे रही है जिस कारण इन लोगों के सामने आर्थिक समस्याएं उठ खड़ी होती हैं.

भाकपा-माले ऑटो युनियन संयुक्त मोर्चा की ओर से इसके खिलाफ चल रहे आंदोलन का समर्थन करती है तथा इस विषय पर राज्य सरकार से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग करती है. ऑटो व ई रिक्शा चालकों की समस्याओं का निदान निकाला जाना चाहिए. विगत 8 जून को पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाकपा-माले विधायक गोपाल रविदास और संदीप सौरभ शामिल हुए और आंदोलन को अपना समर्थन दिया.