शांति पूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने मत का किया प्रयोग
बक्सर,बीपी। डुमरांव नगर परिषद चुनाव में तपती धूप व गर्म हवा के बीच भी मतदान के प्रति मतदाताआंें का उत्साह बना रहा। करीब 60.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेकर मत का प्रयोग किया। नप के विभिन्न 35 वार्डो को मिलाकर सभी 85 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया शांति पूर्ण माहौल में निष्पक्ष ढ़ंग से संपन्न हो गया। मतदाता कतारबद्ध मत का प्रयोग करने के प्रति काफी जागरूक दिखे। मतदाताओं के बीच सुबह से दोपहर तक काफी उत्साह दिखी। धूप के चलते दोपहर मध्याह् बेला के समय मतदान की चाल जरूर धीमी दिखी। अतिंम समय सीमा अपराह् बेला में धूप की नरमी के बाद मतदाताओं का झुंड एक बार फिर उमड़ पड़ा।
मतदान प्रक्रिया के दरम्यान अनुमंडलाधिकारी व अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी दल बल के साथ विधि-व्यवस्था संघारण में जुटे रहे। इसी क्रम में आरक्षी अधीक्षक बक्सर ने भी मतदान के दरम्यान विधि व्यवस्था संघारण की हालात का जायजा लेने डुमरांव पहंुचे हुए थे। अधिकांश चलंत मतदान केन्द्रों पर बनी रही अव्यवस्था- स्थानीय नगर परिषद में बनाए गए चलंत मतदान केन्द्रों में ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के पास वार्ड संख्या 34 के तीनों मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं सहित मतदान दल के कर्मियों व अधिकारियों को धूप का सामना पूरे मतदान काल तक करना पड़ा। धूप व गर्म हवा से बचने को छांव की खोज में पोलिंग एजेंट तक अपना स्थान बदलते रहे।
पीने के पानी को लेकर मतदान दल के कर्मी से लेकर अधिकारी तक परेशान रहे। फूलचंद कानू पथ स्थित नगर परिषद बधशाला के पास निर्मित चलंत मतदान केन्द्र पर पीने की पानी का अभाव झलकता रहा। मतदाताओं के छांव के लिए समुचित शेड की कमी दिखी। पुरूष व महिला मतदाता धूप के बीच मत का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़ी रही। कमोवेश शक्ति द्वार के पास निर्मित चलंत मतदान केन्द्र पर भी छांव की समुचित व्यवस्था का अभाव एवं पीने की पानी की व्यवस्था का अभाव रहने से सामान्य मतदाता परेशान रहे। इसी प्रकार तियरा पोखरा के पास वार्ड संख्या चार के लिए प्राथमिक विद्यालय में निर्मित मतदान केन्द्र पर मत का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं की भीड़ सुबह से लगी रही। धूप से बचने के लिए समुचित शेड व पीने की पानी की व्यवस्था का अभाव मतदाताओं के बीच खटकती रही। मतदाता धूप से बचने के लिए जहां तहां शरण लेते दिखे।
मतगणना का कार्य बक्सर में होगा- डुमरांव नप के तीनों पद में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद पद के लिए मतदान कार्य संपन्न होने के बाद मतों की गणना आगामी 11 जून को होगी। मतगणना के लिए नई बाजार स्थित सीएमआर गोदाम नम्बर 8 में संपन्न होना तय है।निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि डुमरांव नगर परिषद के सभी 85 मतदान केन्द्रों पर शांति पूर्ण माहौल में निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। धूप के बावजूद मतदाताओं के बीच उत्साह दिखी। मतगणना का कार्य आगामी 11 जून को बक्सर स्थित नई बाजार स्थित सीएमआर गोदाम में होगा।