फर्जी वीडियो बनाकर तमिलनाडु और बिहार के बीच झगड़ा लगाने वाले मनीष कश्यप के लद गये अच्छे दिन
स्टेट डेस्क/पटना : आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारि तिवारी समेत चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नय्यर हसनैन खान ने बताया कि मनीष के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने चार एफआइआर दर्ज किया था। फिलहाल कांड संख्या 4/23 दिनांक 10.3.23 में आरोप पत्र समर्पित किया गया है। तीन अन्य मामलों ( कांड संख्या 3/23, कांड संख्या 5/23 और कांड संख्या 6/23 ) में अनुसंधान जारी है।
इन चारों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल
- राकेश रंजन कुमार सिंह, BNR News Reporter और Honey Youtube News Channel के संचालक 2. मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारि कुमार तिवारी, SACHTAK News Youtube Channel, 3. Janta Plus News Channel के मालिक अनिल कुमार यादव और 4. आदित्य कुमार उर्फ आदित्य कुमार चौरसिया के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
आर्थिक अपराध थाना में दर्ज काण्ड (संख्या 04 / 2023) में नामजद मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारि कुमार तिवारी एवं अन्य के विरुद्ध सोशल मीडिया / यूट्यूब न्यूज चैनल पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित हिंसात्मक घटनाओं से संबंधित फर्जी वीडियो बनाकर आम जनता के बीच उत्तेजना, दुर्भावना और भय का वातावरण कायम करने। दो राज्यों के बीच भाषाई विवाद पैदा करने का आरोप है। इनके खिलाफ धारा 153 / 153 (A) (b)/ 505 (1)(b)/153(A)(a)/505 (1) (C) / 467/468/ 471 /120 (B) भा०द०वि० एवं 66 / 66 (d) आई०टी० एक्ट 2000 के तहत मामला दर्ज है।
अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि आरोपितों ने तमिलनाडु में कथित हिंसा से संबंधित फर्जी वीडियो बना कर BNR News Honey Youtube Channel, Facebook एवं Instagram पर 06.03.2023 को अपलोड किया था। यह फर्जी वीडियो पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में बनाया गया था । इस फर्जी वीडियो में दिख रहे दो बिहारी मजदूरों का 04 स्क्रीनशॉट ले कर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारि कुमार तिवारी ने अपने ट्वीटर हैंडल Manish Kashyap (Son of Bihar) पर अपने ट्वीट के साथ पोस्ट किया और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के ट्वीटर हैंडल के साथ टैग भी किया गया!
अनुसंधान के बाद 1. राकेश रंजन कुमार सिंह, 2. मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारि कुमार तिवारी एवं 3 आदित्य कुमार उर्फ आदित्य कुमार चौरसिया के विरुद्ध ERI-153/153(A)(b)/ 505(1)(b)/153(A)(a)/505(1)(C)/467/468/471/120(B) /201 भा० द०वि० एवं 66/66(d) आई०टी० एक्ट 2000 के तहत आरोप पत्र (संख्या-17 / 23, दिनांक 07.06.2023 ) समर्पित किया गया है। अनिल कुमार यादव फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है । मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारि कुमार तिवारी के विरूद्ध दर्ज अन्य काण्डों-03 / 23. 05/23 एवं 06/23 का भी अनुसंधान शीघ्र पूरा किया जाएगा।