पूर्णिया : दो थानों ने दो लग्जरी कार से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफसीरप बरामद कर तस्करों की कमर तोड़ दी..दो तस्कर गिरफ्तार…सामने आया लाइन बाजर के तीन मेडिकल दुकानदारों का नाम…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-10 जून(राजेश कुमार झा) पूर्णिया पुलिस का नशा के विरुद्ध जारी है अभियान में आज सदर अनुमंडल के कसबा एवं सहायक थाने में दो लग्जरी कार से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफसीरप बरामद किया. कसबा थाना अंतर्गत 12 कार्टून में 1590 बोतल एवं सहायक थाना से 111 कार्टून(प्रत्येक 100 ml)कोडीन युक्त अवैध कफ़ सिरप बरामद।
दो(02) तस्कर को किया गया गिरफ्तार।

गिरफ़्तारी:-
(1)मो0 समशेर आलम पिता-स्व0 जियाउद्दीन साकिन- इस्लामनगर
(2)मो0 असलम पिता-मोहम्मद तनवीर साकिन-मिल टोला
दोनों थाना+ज़िला-अररिया।

बरामदगी :-
(1)कोडीन युक्त अवैध कफ़ सिरप 12 कार्टून में 1590 बोतल (प्रत्येक 100 ml)कुल 192 लीटर
(2) हुंडई एक्सेंट कार रजि0 न9-WB 02AH 0488
(3)मोबाइल-02

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक पूर्णिया द्वारा शराब एवं नशीले पदार्थों की बरामदगी /तस्करों एवं अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी /थानाध्यक्ष/ ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया है.उपरोक्त दिए गए निर्देश के आलोक में दिनांक-09.06.23 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुष्कर कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कसबा परि0 पुलिस उपाधीक्षक चंद्रभूषण,पु अ नि अमित कुमार,स अ नि राजेश्वर कुमार,पीटीसी सुरेंद्र कुमार, डीपीसी राम रंजन राय, सिपाही चंदन कुमार, राजा कुमार एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से रात्रि गश्ती के क्रम में NH -57 स्थित लीची बागान चौक पहुंचा तो देखा कि एक लाल रंग का हुंडई एक्सेंट कार रजि0 न9-WB 02AH 0488 पूर्णिया की ओर आ रहा है.

गस्ती दल के द्वारा कार चालक को रुकने का इशारा किया गया तो चालक एवं सवार एक व्यक्ति गाड़ी को साइड में लगा कर भागने का प्रयास करने लगा.जिसे उपस्थित बल के द्वारा पकड़ा गया.तत्पश्चात गाड़ी की विधिवत तलाशी ली गयी तो गाड़ी के पीछे डिक्की से 6 कार्टून और गाड़ी के बीच वाला सीट से 05 कार्टून एवं आगे वाला चालक के बगल के सीट के आगे से 01 कार्टून में 160 बोतल 12 कार्टून में कुल 1920 बोतल प्रत्येक में 100 ml कुल मात्रा 192 लीटर बरामद किया गया.इस प्रकार की कार्रवाई पूर्णिया पुलिस के द्वारा लगातार जारी रहेगी.