सीडीपीओ नीरू बाला नें कमजोर दोनों बच्चे को ईलाज के लिए एनआरसी भेजा
बक्सर,विक्रंात। डुमरांव क बाल विकास परियोजना पदाधिकारी(सीडीपीओ) नीरू बाला ने शारीरिक रूप कमजोर व बीमार प्रतित होने वाले दो बच्चे को ढ़ूढ निकाला। बाद में उन्हें बेहतर ईलाज के लिए एनआरसी बक्सर रेफर किया गया। तपती धूप के बीच आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 25 एवं केन्द्र संख्या 28 के परिसीमन क्षेत्र में सीडीपीओ ने गृह भ्रमण कर दो कमजोर बच्चें को शिनाख्त किया था।
बाल विकास परियोजना की समन्वयक सुनिता कुमारी व पर्यवेक्षिका फिरोजा खातुन ने बताया कि एनआरसी का निर्माण बक्सर में किया गया है। वहां शारीरिक रूप से विशेष तौर पर कमजोर बच्चे बच्चियों को 15 दिनों तक आवासीय ईलाज व पोषण तत्व युक्त भोजन कराया जाता है।