— ग्रामीणों के विरोध का करना पड़ा सामना
Biharsharif/Avinash pandey: नालन्दा के रहुई प्रखंड के सोनसा पंचायत अंतर्गत शिवनंदन नगर गांव में बुधवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस-प्रशासन को फिर से ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ रहा है। इसके वाबजूद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए विरोध करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार करते हुए अवैध घरों को तोड़ना शुरू कर दिया है। जबकि कुछ घरों को छोड़ भी दिया गया है। फिलहाल कुछ घरों को छोड़े जाने का कारण नहीं पता चल सका है। मौके पर एसडीओ अभिषेक पलासिया समेत कई अन्य अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।वहीं अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
आपको बता दे की इसके पहले 31 मई को भी हाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची थी। उस दिन भी ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस बिना अतिक्रमण हटाए बैरंग ही लौट गई थी। दरअसल कलकलिया घाट के किनारे शिवनंदन नगर गांव बसा कर पिछले 40 वर्षों से महादलित परिवार के लोग रह रहें हैं। हाई कोर्ट में तालाब के किनारे रह रहे लोगों को हटाने का आदेश हाई कोर्ट में एक रिट के बाद दिया था।
40 वर्षो से रह रहा है 120 घर मे परिवार
ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग पिछले 40 वर्ष से इस जगह पर रह रहे हैं। करीब 120 से 130 घरों में 600 लोग रह रहें हैं। ग्रामीण बताया कि उन्हें इस जगह से हटाकर दूसरी जगह टुकड़ो में शिफ्ट की जा रही है।
सरकार की कई योजनाओं से किया गया है गांव में काम
गांव में सरकारी फंड से नल जल योजना, शौचालय, चबूतरा,इंदिरा आवास सहित बिजली के कनेक्शन सहित कई योजनाओं का निर्माण हो रखा है।