महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

नवादा
  • राज वल्लभ गुट ने धरना से अपने आपको रखा अलग

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों व महंगाई के विरोध में प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया. धरना से राज वल्लभ गुट के कार्यकर्ताओं ने अपने आप को अलग रखा. धरना के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को सौंपा. नवादा में धरनार्थियों का नेतृत्व पूर्व विधायक कौशल यादव, जद यू जिलाध्यक्ष सलमान रागिव, राजद अध्यक्ष उदय यादव, श्रवण कुशवाहा, गौतम कपूर चन्द्रवंशी, प्रो. नरेशचन्द्र शर्मा, कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह आदि ने किया.
अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन के कार्यकताओं ने केंद्र के भाजपा सरकार के महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ धरना दिया.

धरना कांग्रेस अध्यक्ष जयराम सिंह की अध्यक्षता में दिया गया जबकि मंच का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पटेल ने किया. धरना में हिसुआ विधायक नीतू कुमारी मौजूद रही. विधायक ने धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल जनता की चरम तबाही, बर्बादी लूट- दमन और नफरत का भयावह दर साबित हुआ हैं. महंगाई की मार से जनता त्रस्त हैं।

यह पहली सरकार है जो खाद्य पदार्थों, पाठ पुस्तकों पर भी टैक्स लगा रही है. फ्री सिलेंडर देने के नाम पर प्रति सिलेंडर 1200 रुपये लिये जा रहे हैं. उज्जवला योजना के नाम पर सिर्फ गरीबों को मूर्ख बनाया गया हैं. प्रत्येक साल दो करोड़ रोजगार का वादा भी झूठ सावित हुआ हैं. धरनार्थियों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के कार्यालयों में लाखों पद खाली पड़े हैं लेकिन सरकार उसपर बहाली नहीं कर रही हैं.

राजद के वरीष्ठ नेता राजकुमार यादव ने कहा कि बेरोजगारी अभी देश का सबसे बड़ा मुद्दा बन गई हैं। विगत 75 बर्षों में बेरोजगारी की ऐसी भयावह स्थिति नहीं आई है. मौके पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. कासिम उर्फ नन्हू, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव, पूर्व मुखिया कारु माली, बाल्मीकि प्रसाद, आलम खां, सूर्यदेव कुशवाहा, अमित सिंह, कुंदन पांडेय, दीपू कुमार, समेत बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.