Biharsharif/Avinash pandey: हनुमान जी के अवतार माने जाने वाले पूज्य बाबा श्री नीम करोरी जी के वार्षिकोत्सव के अवसर पर गुरुवार को बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर के परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया। गुरुवार प्रात: सात बजे बाबा नीम करोली जी के श्रद्धालुओं ने स्थानीय धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर में बाबा नीम करोरी के तस्वीर रखकर उनकी पूजा अर्चना की और पुष्प चढ़ाकर मंगल कामना की प्रार्थना की.गूरूवार दिनभर बाबा नीम करोरी जी के भक्ति भजन से धनेश्वर घाट मंदिर परिसर भक्तिमय बना रहा।
बाबा नीम करोरी जी के सम्मान में प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ निरंजन कुमार के द्वारा धनेश्वर घाट मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उनके भक्ति में ‘‘ सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में ,हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में ’’ जैसे भजन गुंजते रहे और लोग उनकी तस्वीर के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का जाप करते रहे. बाबा नीम करोरी जी के वार्षिकोत्सव पर पहला ऐसा अद्भुत भक्तिमय नजारा देखने को मिला।
इस अवसर पर उनके अनुयायी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के पूर्व मैनेजर रंजीत कुमार सिन्हा ,अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक अवधेश रमन,उगावां पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि अमित मुखिया, नालंदा बीएड कॉलेज ,दीपनगर की सचिव डॉ. कुमारी पद्मा व उनके पुत्र शुभम ,बिहार पबलिक स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार, उनकी धर्मपत्नी सहित भारी संख्या में लोग इस भंडारे में शामिल हुए। यहां बता दें कि बाबा नीम करोरी जी उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कैंची धाम में उनका आश्रम है। जहां हर वर्ष जून के महीने के 15 तारीख को वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। जिसमें देश विदेश के लाखों की संख्या में बाबा के आश्रम में माथा टेक कर आशीवार्द लेने जाते हैं।