नालंदा: साइबर फ्रॉड होशियार, चौबीस घंटे, सातो दिन आनलाइन है साइबर थाना

नालंदा

— आज पकड़े हैं चार,कई और आये हैं रडार पर

Biharsharif/Avinash pandey : साइबर क्राइम कंट्रोल व इससे बचाव को लेकर साइबर थाना एक्टिव है। शुक्रवार को साइबर थाने की पुलिस ने कतरीसराय के बरीठ गांव से छापामारी कर साइबर थाना की पुलिस ने चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया।. सभी साइबर ठग कम ब्याज दर पर लोन देने का प्रलोभन दिया करते थे। जिसमें कई लोग ठगी का शिकार हो गए।. साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक ज्योति शंकर ने बताया कि नालंदा साइबर थाना में करीब एक सप्ताह के बाद पहला केस रजिस्टर्ड हुआ. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार ठगों को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि कतरीसराय का बरिठ गांव में साइबर ठगों का अड्डा बना हुआ है .साइबर ठग लोगों को कम ब्याज दर पर लोन देने का प्रलोभन दिया करते थे. इस लोभ में लोग फंस जाते थे. उन्होंने बताया कि जिन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है, उसमें चंद्रशेखर कुमार, राहुल कुमार, मिथिलेश कुमार और वीरा ठाकुर है. ठगी का शिकार होने से बचने का उपाय- साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक ज्योति शंकर ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति का फोन ना रिसीव करें और न हीं किसी को ओटीपी नंबर बताएं. उन्होंने लोगों को सतर्क करते हुए अपील किया कि मोबाइल पर अगर मैसेज आता है और किसी भी प्रकार के लिंक को ओपन करने के लिए कहता है तो भूलकर भी ना करें.

और ना ही गूगल से एनीडेस्क सहित कई ऐप लोड भी ना करें. डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि ठगी का शिकार होने के बाद आम लोग तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें, ताकि आपके खाते से जो राशि की ठगी की गई है. उसे तत्काल निकासी पर रोक लगाई जा सके. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हर संभव ठगी की हुई राशि को वापस कराने का प्रयास करेगा. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार का मामला शुक्रवार को इंटरनेट के माध्यम से हिलसा थाना के पास आया है ,जिसमें चूल्हा मरम्मती के नाम पर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 4.50 लाख की ठगी कर ली है. इस मामले की भी जांच की जा रही है.