आरोपियों की फरारी की अवस्था में संपत्ति की जाएगी कुर्क : डीएसपी
अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शनिचरी थाना क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी और यौन शौषण का मामला सामने आया है।
इस बावत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम ने कहा है कि पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी, विवाह का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोपी व उसके सहयोगियों परिजन फरार है। उनकी फरारी की अवस्था में पुलिस न्यायदेश पर शीघ्र संपत्ति कुर्क करेगी। उन्होंने बताया कि शनिचरी थाना क्षेत्र के पकड़ीहार निवासी एक पीड़िता की शिकायत पर कांड दर्ज कर लिया गया है। जिसमें मुख्य आरोपी व उसके परिजनों समेत चार लोगों को नामजद किया गया है।
गिरफ्तारी के भय से आरोपी घर छोड़कर फरार है, उनकी संपत्ति को कुर्क की कार्रवाई पुलिस शीघ्र करेगी, इसके लिए प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी। पुलिस के अनुसार मामला में योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा निवासी सुमित कुमार सोनी पिता ओमप्रकाश प्रसाद सोनी, मां सावित्री देवी व भाई साहेब कुमार सोनी शामिल है। पुलिस को एफआईआर में पीड़िता ने बताया है कि पढ़ाई के दौरान सुमित कुमार नामक के लड़के से मुझे भेंट हुई। उसने बताया कि मेरे पिता की पकड़ पुलिस की बहाली में अच्छी है, फिर बात आगे बढ़ी और उनकी बहाली के नाम पर सुमित, उसके परिजनों से 10 लाख रुपया ले लिया।
उसके बाद सुमित अपने प्रेम जाल में फंसाकर यौन शोषण किया। सुमित ने कहा जब मर्जी हम दोनों शादी कर लेंगे। शादी करने का एग्रीमेंट भी बनाया। समय बितता गया। आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब होता गया। उसके बाद काम नही हुई तो पंचायती हुई। आरोपी व उसके घर वालों ने सारी बात मान ली। आरोपियों ने रुपए देने के लिए अपने घर बुलाया। घर जाने पर सुमित की मां घर के अंदर ले गई। कहा कि सारे रुपए खर्च हो गए हैं। सुमित का बड़ा भाई साहेब कुमार सोनी आकर उनसे मारपीट करने लगा। इस तरह आरोपियों ने साजिश कर रुपए लिया और उनकी जिंदगी भी बर्बाद कर दिया। आरोपी टाल-मटोल करता रहा और सुमित जीने मरने की कसमें खा, उन्हें छोड़कर फरार हो गया।