मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट।श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस वर्ष सावन 4 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। 9 जुलाई को द्वारका नाथ उच्च विद्यालय में अपराह्न 4 बजे उद्घाटन कार्यक्रम होगा। उद्घाटन समिति के सदस्यों को सभी आवश्यक तैयारी पूरी करने का निदेश दिया गया।
मंदिर की बेहतर व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक समिति सदस्यों के साथ भौतिक निरीक्षण कर लेंगें। सड़क को दुरूस्त करने के लिए आरसीडी कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया। इसी प्रकार जल जमाव, विद्युत व्यवस्था, जर्जर तार को सुचारू करने लूज तार को ठीक करने को निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
यातायात प्रबंधन को लेकर भी डीटीओ को निदेश दिया गया । लगभग 100 ट्रोलीया विभिन्न कांवरिया पथ के विभिन्न स्थलों पर लगाई जाएंगी। आरडीएस कॉलेज में टेंट सिटी, पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। शहर के 33 विद्यालयों में चापाकल, पेयजल को 30 जून तक कार्यशील करने का निदेश पीएचइडी को दिया गया। कंट्रोल रूम कार्यशील रहेगें।
चलंत शौचालय, चार्जिंग प्वाइंट पर्याप्त मात्रा में रहेगे। नगर निगम क्षेत्राधीन डिस्प्ले बोर्ड पर सीधा प्रसारण और जानकारियां लगातार प्रसारित होती रहेगी। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निदेश दिया है कि यदि कोई भी निजी संचालक जिला प्रशासन के सीसीटीवी कैमरा या डिसप्ले,फ्लैक्स को अपने प्रचार से नहीं ढके । उल्लंघन करने का सख्त कार्रवाई की जायेगी।
आईसीसीसी में अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष बनाये जायेगें। फूड इंस्पेक्टर खान-पान के वस्तु पर नजर रखेंगें तथा मिलावट पाये जाने पर कार्रवाई भी करेंगें। मंदिर परिसर के 500 मीटर परिसर में डीजे/लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा। गौरतलब है कि इस बार सावन मेला 2 माह रहेगा। इस अवसर पर प्रत्येक रविवार को आरडीएस काॅलेज ठहराव स्थल पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जायेगा।