डुमराव: अंतरराष्ट्रीय 9वा योग दिवस के अवसर पर शहीद पार्क में तैयारी के अंतिम दिन महिलाओं को कराया गया योगाभ्यास. आज योग दिवस पर सैकड़ों लोग शहीद पार्क में इकट्ठा होकर सीखेंगे योग. यह कार्यक्रम महर्षि विश्वामित्र योग एवं परामर्श संस्थान के निर्देशक सह योग शिक्षक एवं अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के जिला अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह के द्वारा योग के तहत अनुलोम-विलोम, सिंहासन, हसासन, ध्यान, आसन, आदि सीखा.
योग सिखाते हुए डॉ सिंह ने बताया कि 21 जून को सबसे बड़ा दिन होता है इसलिए इस दिन से योग का शुरुआत किया गया. आज 9वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. योग करने से शरीर स्वस्थ रहने के साथ-साथ हमें कार्य करने के लिए नई ऊर्जा देता है.योग के क्षेत्र में वर्तमान समय में रोजगार भी उपलब्ध हो गया है.
इसलिए युवाओं को योग के प्रति लगाव रखने की जरूरत है, इसे अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 6:00 बजे शहीद पार्क में सभी लोग शिक्षाविद,राजनेता एवं संस्था, विद्यार्थी, युवा से आग्रह है कि सभी लोग योग में शामिल होकर इसे सफल बनावे. मौके पर योग शिक्षक सुधीर कुमार, मनोज कुमार मिश्रा, रूपा देवी, सीमा देवी, पूनम सिंह, सुनीता देवी,
रीता देवी, अंजली केसरी, अंजू केसरी, आराधना देवी, रुखसाना, मुन्नी देवी, रेणु देवी, माधुरी केसरी, नीलू देवी, अंजली कुमारी, पूनम सिंह, कमरुल खातून, अफसाना खातून सहित शांति महिला विकास समिति, नेहरू युवा विकास समिति, नवरंग कला मंच, फैमिली क्लब आदि के अनेकों महिलाएं मौजूद होकर योग को सीखा.और आज योग दिवस के अवसर पर सभी बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे.