हेमंत कुमार/पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कमर में दर्द के कारण कल चेन्नई का दौरा रद्द हुआ था, आज कैबिनेट की बैठक रद्द करनी पड़ी। बुधवार को 12:30 बजे से कैबिनेट की बैठक तय थी। कमर दर्द से परेशान मुख्यमंत्री मंगलवार को चेन्नई नहीं जा सके। उन्हें चेन्नई के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की स्मृति में उनके पैतृक शहर तिरुवरुर में निर्मित ‘कलैनार कोट्टम’ का उद्घाटन करना था। उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी जाना था। तेजस्वी को वहां एक पुस्तकालय का उद्घाटन करना था।
मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ जाने के कारण मंगलवार को तेजस्वी के साथ जलसंसाधन मंत्री संजय झा चेन्नई गये थे। वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हिंदी में लिखित और तमिल में अनुदित भाषण पढ़ा गया था। मुख्यमंत्री की चेन्नई यात्रा के कारण मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक बुधवार को तय की गयी थी। लेकिन दर्द से राहत नहीं मिलने के कारण आज की कैबिनेट बैठक और मुख्यमंत्री के अन्य तय कार्यक्रम भी रद्द कर दिये गये हैं।
पटना में 23 जून को बीजेपी विरोधी तमाम विपक्षी दलों की बैठक होनी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी अगुवाई कर रहे हैं। ऐसे में डाक्टरों ने उनको बेड रेस्ट की सलाह दी है। ताकि बैठक से पहले वह पूरी तरह ठीक हो जायें।