आपरेशन मुस्कान के तहत बरामद 15 मोबाइल को कराया हस्तगत, 50 लीटर देसी शराब बरामद, बाइक जप्त

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चुरायी गयी मोबाइल की बरामदगी आरंभ हो गयी है. आपरेशन मुस्कान के तहत वैसे मोबाइल फोन उसके प्रयोग करने वालों को उन्हें हस्तगत कराया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बजाप्ता प्रेस कर्मियों की मौजूदगी में वैस 15 उपयोग कर्ताओं को उनका मोबाइल उपलब्ध कराया जिनकी मोबाइल चोरी हो गयी थी. इस प्रकार जिले में आपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल बरामदगी के साथ उनके लाभुकों तक पहुंचाने जैसे कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया. मोबाइल से नाउम्मीद हो चुके लोगों ने अपने मोबाइल को पुनः हाथों में देख खुशी से झूम उठे. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं दी है.

50 लीटर देसी शराब बरामद, बाइक जप्त :
जिले की नारदीगंज पुलिस ने काजीबिगहा गांव के पास छापामारी कर 50 लीटर देसी शराब के साथ शराब ढोने के उपयोग में के लाये जा रहे बाइक को जप्त किया है. शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है.

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि काजीबिगहा गांव के पास शराब लेकर तस्कर के पहुंचने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में की गयी त्वरित कार्रवाई के तहत बाइक पर लदे 50 लीटर देसी शराब के साथ बाइक को जप्त कर लिया. पुलिस को आता देख तस्कर बाइक छोड़ फरार होने में सफल रहा. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है.