मोतिहारी / राजन द्विवेदी। विश्व योग दिवस के अवसर पर मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज 25 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बारिश ने भी एनसीसी कैडेटों के हौसले को कम नहीं कर सका। इस दौरान 25 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रदीप कुमार सिंह ,सेना मेडल के नेतृत्व में विश्व योग दिवस कार्यक्रम में सूबेदार मेजर जॉनी इंदवार, सूबेदार नानक चंद, हवलदार सागर थप्पा, हवलदार रेशम राणा ,हवलदार मानिक थापा, हवलदार पूर्णा घाले, हवलदार अमर राणा, हवलदार अजय कुमार, सी टी ओ अरुण कुमार, एस ओ अनिल कुमार , एसओ राजेश कुमार,
एसओ मनोज कुमार भारती, टीओ अमृता कुमारी, सीटीओ कल्पना सिंह, सिविल स्टॉप लस्कर लाल बाबू राय, ए के झा, अवधेश, लश्कर जितेंद्र, लश्कर संजय, सुमन कुमार, यूडीसी जय प्रकाश पांडे, यूटीसी राजेश्वर प्रसाद, एलडीसी आशुतोष ,एलडीसी राजू सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं गांधी मैदान में सेना के लिए फिजिकल तैयारी करने वाले बाहरी युवा भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कर्नल प्रदीप कुमार सिंह सेना ने कहा कि आपने देखा कि नॉर्मल बच्चे बारिश के दौरान एनसीसी कैडेट्स योग अभ्यास में डटे रहे और बाहरी बच्चे भाग खड़े हुए। यही अनुशासन तो हम सब सिखाते हैं ट्रेनिंग में। बताया कि योग दिवस के अवसर पर गांधी मैदान मोतिहारी में 12 स्कूल और कॉलेज के एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया। वहीं बेतिया के 5 कॉलेज के छात्र योगा में भाग लिया। वहीं ढाका के 2 कॉलेज में ही योग अभ्यास कराया गया।