जंगल से भटके हिरण के बच्चे को आवारा कुत्तों से ग्रामीणों ने बचा कर वन विभाग को सौंपा

मोतिहारी

बेतिया / प्रतिनिधि। जंगल से भटके हुए हिरण के बच्चे को आवारा कुत्तों से ग्रामीणों ने बचा कर आज वन विभाग को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार जिले के चनपटिया प्रखंड स्थित सिरिसिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कौवाहाॅं गांव के सड़क के किनारे गन्ने के खेत में आज जंगल से भटककर पहुंचे हिरण के बच्चे को आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया। जिसे देख कर ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों से बीच बचाव करते हुए सुरक्षित स्थान पर लाया।

कुत्तों के हमले कं कारण हिरण के चेहरे पर जख्म का निशान भी है। वहीं हिरण को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान राजद के युवा जिला अध्यक्ष मुकेश यादव ने चिकित्सीय इलाज कराते हुए इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के वनरक्षक नीतेश कुमार ने बताया कि जंगल से भटक कर आई हुई थी। इस हिरण के बच्चे का वजन लगभग 7 केजी है। इलाज कराने के बाद उदयपुर जंगल में छोड़ा जाएगा।