DAC : योग मानव जीवन में अनुशासन व धैर्य विकसित करता है

बक्सर

कृषि कालेज में NSS के सौजन्य से योगाभ्यास शिविर आयोजित

विक्रांत: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ है.वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है पूरी धरती ही एक परिवार है. अर्थात सभी लोग अपने स्वास्थ्य के लिए योग करें. ये बातें वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रियाज़ अहमद ने आयोजित योग शिविर में कहीं। शिविर मे प्रशिक्षण प्रथम एवं तृतीय वर्ष के छात्र माधव तथा सौरभ द्वारा प्रदान किया गया.इन दोनों छात्रों ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवं वैज्ञानिकों को योगाभ्यास कराया गया।

कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से किया गया । डॉ आनन्द कुमार जैन ने कहा कि हर साल 21 जून को दुनिया के लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाते हैं। योग दिवस का लक्ष्य योग के लाभों के बावत जन-जागरूकता बढ़ाना है और शारीरिक- मानसिक स्वास्थ्य के लिए दुनिया के लोगों को प्रेरित करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक सुनील कुमार ने बताया कि योग अनुशासन और धैर्य विकसित करने में मदद करता है।

इस कार्यक्रम में अनेकों छात्र एवं छात्राओं के साथ वैज्ञानिक गण डॉ उदय कुमार, डॉ मणि भूषण ठाकुर, डा.पवन शुक्ला ,‌डा धन्जय कुमार , सिनीयर वैज्ञानिक डॉ विनोद सिंह तथा लेखाधिकारी नरेन्द्र कुमार राम एवंसुनील कुमार आदि मौजूद थे।