विपक्षी दलों की बैठक से पहले एक बैठकी लालू यादव के साथ भी जमेगी, ममता करेंगी राजद सुप्रीमो से मंत्रणा!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : पटना में 23 जून को होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक से एक दिन पहले 22 जून को एक बैठक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी होगी। इधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बुधवार की शाम नीतीश कुमार से उनके आवास पर मिले। दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बंद कमरे में बात हुई। बताया जाता है कि लालू बीमार चल रहे नीतीश का हाल-चाल लेने और 23 की बैठक को लेकर बात करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लालू प्रसाद से उनके आवास पर‌ मिलेंगी। ममता बनर्जी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी 22 जून की शाम को ही पटना पहुंचेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में होने जा रही देश के प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक का स्थान तय हो गया है। बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी। बैठक में भाग लेने आ रहे नेताओं के ठहरने की व्यवस्था राजकीय अतिथिशाला और होटल मौर्य में की गयी है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , राहुल गांधी ,केसी बेनुगोपाल 23 जून को सुबह पटना पहुंचेंगे। राहुल सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम जायेंगे। राहुल पहली बार सदाकत आश्रम जा रहे हैं। लिहाजा उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गयी है।

सदाकत आश्रम को सजाया गया है। तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन , झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन, राकांपा चीफ शरद पवार , महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे , सपा प्रमुख अखिलेश यादव, भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य , सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई महासचिव डी राजा 23 को पटना आ रहे हैं। ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक , आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं। लेकिन ये तीनों बीजेपी के साथ भी नहीं हैं।