बक्सर में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ इंजीनियर ठेकेदार की शिकायत पर SVU ने बिछाया रखा था जाल!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना: स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की टीम ने बक्सर जिले में तैनात एक जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते ऱगे हाथ गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) , आर्थिक अपराध इकाई नय्यर हसनैन खान ने बताया कि पंचायती राज विभाग बक्सर में सात निश्चय योजना में तैनात जूनियर इंजीनियर भोला प्रसाद एक ठेकेदार विनोद कुमार सिंह से रिश्वत की राशि की पहली किश्त के रूप में 30 हजार रुपये ले रहे थे। एसवीयू की टीम ने मौके पर उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने शिकायत की थी कि जूनियर इंजीनियर एक निर्माण कार्य एमबी बुक करने के लिए 95 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत ठेकेदार ने स्पेशल विजिलेंस यूनिट में दर्ज कराई थी। जांच में शिकायत सही पाई गयी थी। उसके आधार पर 7 पीसी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जूनियर इंजीनियर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।