फुलवारी शरीफ, अजीत. फुलवारी शरीफ के इसापुर निवासी लापता ऑटो चालक का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव पर किसी प्रकार के जख्म का निशान नहीं मिला है मगर परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है. इसापुर नहर पूरा निवासी मोहम्म्द इरफान बुधवार की शाम से घर से लापता था.वहीं पुलिस को छानबीन में पता चला है कि मृतक ऑटो चालक इरफान नशे का आदी था. स्मैक के नशे में लू लगने से उसकी मौत की आशंका जाहिर की जा रही है. दरअसल, फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत रानीपुर गली में स्थित फैसल कॉलोनी में सुबह 9:00 बजे सड़क पर एक अज्ञात 26 वर्षीय युवक का शव देख इलाके में सनसनी मच गई.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को दी. मौके पर थाना अध्यक्ष सफिर आलम दल बल के साथ पहुंचे और मृतक का शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली.आसपास के लोग जब मृतक युवक के बारे में कुछ भी बताने से इनकार करने लगे तब पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया. कई घंटो बाद जब ईसापुर नहर पूरा इलाके में इस बात की जानकारी लोगो को हुई की फैसल कॉलोनी में एक युवक का लाश मिला है तब लापता ऑटो चालक इरफान के परिजन फुलवारी शरीफ थाना पहुंचे .मृतक की पहचान ऑटो चालक इरफान के रूप में होते ही परिजन दहाड़ मारकर विलाप करने लगे.
मृतक की पत्नी शैला फातमा ने पुलिस को बताया की उसका पति एक दिन पहले से घर नही आया था, परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. पत्नी ने पुलिस को कहा है की उसके पति मो इरफान को किसी ने मार डाला और लाश को फैसल कॉलोनी में फेंक दिया.पुलिस को यह पता लगाना चाहिए कि इरफान ऊस इलाके में कैसे पहुंचा ,किसी ने उसे ऊस कॉलोनी में आते जाते हुए देखा था की नहीं या उसके साथ कोई और भी था. थाना अध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि पुलिस का मानना है कि भीषण गर्मी में नशे की ओवरडोज लेने या लू लगने से युवक की मौत हो सकती है.उसके शरीर पर किसी तरह के चोट चपेट का निशान नहीं था.मृतक स्मैक व अन्य नशे का आदि था.