पूर्णिया : सफलता कभी भी संसाधनों का मोहताज नहीं… डीएम…ट्राइबल छात्रों के लिये टाटा एवं हिताची जैसी बड़ी से बड़ी कम्पनियों में जाने का अब तक सबसे सुनहरा मौका…आवेदन की अंतिम तारीख है 30 जून… जल्दी कीजिए मौका कहीं आपके हाथ से निकल नहीं जाय…पढ़ें आवेदन कैसे करना है

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-23 जून(राजेश कुमार झा) कहते है कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है.बस आपके अंदर एक जिद होनी चाहिये.बताते चलें कि ट्राइबल युवाओं एवं युवतियों के कैरियर काउंसलिंग एवं क्षमता वर्द्धन को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को “यूथ कनेक्ट पूर्णिया” युवा संवाद-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा प्रेक्षागृह पूर्णिया में आयोजित किया गया. जिलापदाधिकारी कुंदन कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला,अपर समाहर्ता के0 डी0 प्रौज्ज्वल तथा विवेक वर्मा, प्रशिक्षण समन्वयक,महिंद्रा प्राइड क्लास रूम,धीरेंद्र सिंह अभियंता इंडो डैनिस टूल रूम्स अनंत कुमार,व्यवस्थापक प्रभारी इंडो डैनिस टूल रूम्स तथा देवनाथ बोराल,क्षेत्रीय प्रबंधक महिंद्रा प्राइड क्लास रूम्स द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया.

कार्यक्रम में भाग लेने से पहले ट्राईबल छात्र-छात्राओं का निबंधन काउंटर के माध्यम से कराया गया. लगभग 1500 ट्राइबल छात्र-छात्राओं द्वारा अपना निबंधन कराया गया है. जिला प्रशासन द्वारा एक अभिनव पहल की गई है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ट्राइबल छात्र एवं छात्राओं को रोजगार एवं उद्यम के लिए अवसर प्रदान किया जाना है.जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश की तरक्की के लिए राज्यों को तरक्की करनी होगी.राज्यों की तरक्की तभी होगी जब जिलों की तरक्की हो.

जिला की तरक्की आप सभी के सम्मिलित प्रयास से संभव है। पूर्णिया जिले के ट्राइबल बच्चों को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से बुलाया गया है. सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.इन बच्चों के आंखों के सपने आगे बढ़ते जाएंगे। इस कार्यक्रम में दो कंपनी महिंद्रा प्राइड क्लास रूम्स तथा इंडो डैनिस टूल रूम्स के विशेषज्ञ मौजूद थे. जो बच्चे को तकनीकी कोर्स एवं प्रशिक्षण के बारे में गहन जानकारी से अवगत कराए.

जो बच्चे स्वरोजगार करना चाहते हैं उन बच्चों को सरकारी पदाधिकारियों द्वारा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. इस समुदाय के छात्र छात्राओं को रोजगार दिलाने एवं स्वरोजगार के लिए जिला प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग किया जाएगा. जिलाधिकारी महोदय द्वारा बच्चों के जज्बा को देखते हुए कहा कि आप सबों में हिम्मत है.आपके सपने आगे बढ़ेंगे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप सब यह मत सोचें कि हमारे पास संसाधन नहीं है तो मैं कैसे आगे बढ़ सकता हूं.

आप सब लोग याद रखें कि सफलता कभी भी किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती. आप सभी में जज्बा एवं हिम्मत दिखता है. आप सब अपने को कभी भी कमजोर नहीं समझे.प्रकृति ने जो ताकत दी है उस जंजीर को तोड़ना होगा.अधिक से अधिक बच्चों को रोजगार का अवसर मिलेगा. तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों को अत्याधुनिक मशीनों पर काम करने का अवसर मिलेगा. इंडो डैनिस टूल रूम्स से प्रशिक्षण प्राप्त बच्चे आधुनिक मशीनों पर काम कर सकते हैं.प्रशिक्षण प्राप्त बच्चें बड़े-बड़े नामी-गिरामी कंपनी जैसे टाटा,हिताची,महिंद्रा आदि कंपनियों में रोजगार का अवसर मिल पाएगा.

इंडिया डेनमार्क के सहयोग से चलाए जा रहे इंडो डैनिस कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि जिला पदाधिकारी के अनुरोध पर 26 जून से 30 जून 2023 तक बढ़ा दी गई है.योग्य इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के अंदर कर सकते हैं. महिंद्रा प्राइड क्लास रूम्स के द्वारा इस समुदाय के छात्राओं के लिए चलाए जा रहे कोर्स की जानकारी दी गई. इस कोर्स को पूरा करने के बाद बैंकिंग तथा विभिन्न सेक्टरों में रोजगार प्राप्त कर पाएंगी. इसके लिए महिंद्रा के द्वारा रोजगार प्राप्त कराने में सहयोग प्रदान किया जाएगा.