नालंदा: भाजपा ने डा.श्यामा मुखर्जी का मनाया बलिदान दिवस 

नालंदा

— डॉक्टर मुखर्जी एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया:इं रविशंकर 

Biharsharif/Avinash pandey: जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस के मौके पर स्थानीय नाला रोड स्थित जिला भाजपा कार्यालय में पुण्यतिथि मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर रविशंकर प्रसाद सिंह ने किया। इस मौके पर इंजीनियर श्री सिंह ने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया । उन्होंने कहा कि जंक्शन के बाद भारतीय जनता पार्टी आज विश्व के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पिछले 9 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सरकार चलाकर एक मिसाल कायम किया गया है।

कार्यक्रम के संयोजक अमरकांत भारती ने बताया कि जनसंघ रूपी बीज को इन्होंने रोकने का काम किया था। जो आज वट वृक्ष का रूप धारण कर समूचे विश्व को छाया देने का काम कर रही है। इस कार्यक्रम के भाजपा के वरिष्ठ नेता सह नालन्दा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया के नेतृत्व में जन संपर्क रथ निकाला गया। जिसे पार्टी के जिला अध्यक्ष ई रविशंकर प्रसाद सिंह, जिला महामंत्री अविनाश प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार,  इस्लामपुर के  पूर्व प्रत्यासी विरेन्द्र गोप लोक सभा संयोजक सुधीर कुमार समेत अन्य लोगों ने  संयुक्त रूप से पार्टी का झंडा दिखाकर  रवाना किया। 

इस मौके पर इस मौके पर पूर्व पूर्व प्रत्यासी छोटे मुखिया ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के 9 वर्ष पुरा होने के उपलक्ष में भाजपा एक महांअभियान चला रही है । उन्होने कहा कि महांअभियान के तहत केन्द सरकार द्रारा किये गये जन कल्याणकारी योजनाओ को घर- घर पहुचाने का काम करेगी।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनाते वाली सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाते खुलवाए गए , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण,  नल जल जीवन मिशन के तहत  घरों में उपलब्ध कराया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत घरों का निर्माण कराया जा चुका है । बिहार स्मार्ट सिटी का दर्जा,  रजौली बख्तियारपुर फोर लाइन का निर्माण लगभग पूर्ण होने की कगार पर है , अरवल से जहानाबाद बिहार शरीफ 89 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण की स्वीकृति तथा अयोध्या में 500 वर्षों से लंबित श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण होना केन्द सरकार  की  उपलब्धि है । इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष  राजेश्वर प्रसाद सिंह, डा आशुतोष कुमार,  प्रमिला देवी,  रीणा कुमारी  खुशबु देवी, सूर्यभूषण सिंह रवि मंडल  समेत अन्य लोग मौजूद थे।