Kanpur Delhi Howrah Rail Route: दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग छह घंटे तक रहा ठप, पेंटो फंसने से ओएचई तार टूटा

कानपुर

कानपुर/स्टेट डेस्क। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर चंदारी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात पुरी से नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो ओवर हेड इलेक्ट्रिक यानी ओएचई में फंसने से तार टूट गया। हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया।

इससे फतेहपुर की ओर से पीछे आ रहीं व कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज जा रही ट्रेनों को रोकना पड़ा। कड़ी मशक्कत कर ओएचई तार जोड़कर रूट बहाल किया जा सका। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चंदारी रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी।

अचानक उसके इंजन का पेंटो ओएचई में फंसने से तार टूट गया। इससे ट्रेन को रोकना पड़ा। हादसे के बाद अप व डाउन दोनों ट्रैक ठप हो गए। सुबह 5:40 बजे टूटा तार जोड़ा जा सका। इस दौरान रोकी गई ट्रेनों में फंसे यात्री बिलबिला उठे, हंगामा किया व नाराजगी भी जताई।

हादसे के कारण रूट की ट्रेनें डेढ़ से साढ़े छह घंटे तक विलंबित हुईं। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सुबह गुजरने वाली राजधानी ट्रेनों के साथ ही लंबी दूरी वाली 22 गाड़ियां विलंबित हुईं। तार ठीक करने के बाद सभी को गंतव्य की ओर भेजा गया। वर्तमान में ट्रेनों का संचालन सुचारु है।