नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के वरिष्ठ रंगकर्मी व बिहार प्रदेश इप्टा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद सिंह के नाती मोहित कुमार को बालीवुड आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन, मुंबई से फ़िल्म – टीवी एवं थियेटर में किरदार निभाने की स्वीकृति मिल गई है। नवादा के लाल मोहित कुमार जिले के बजरा गांव ( हिसुआ) निवासी प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हिसुआ की संगीत शिक्षिका निशा कुमारी के बेटे हैं। इनके पिता राकेश कुमार पेशे से ठेकेदार और समाजसेवी हैं।
मोहित कुमार अब तक कई थियेटरों में डायलॉग के माध्यम से अपना परचम आर्ट गैलरी में निभा चुके हैं। नवादा इप्टा से जुड़े मोहित कुमार की सफलता पर बिहार इप्टा व आर्ट थियेटरों से जुड़े रंगकर्मियों एवं साहित्यिकारों – प्रबुद्धजनों में फिरोज़ अशरफ़, फ़िल्म निर्माता मिथिलेश कुमार सिन्हा, पटकथा लेखक राजेश मंझवेकर, वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी नरेन्द्र प्रसाद सिंह, अशोक समदर्शी, शंभु विश्वकर्मा, चन्द्रमौलि कुमार, डॉ भरत सिंह, डॉ बच्चन कुमार पांडेय,
प्रोफेसर नागेन्द्र नारायण, गीतकार राजकुमार, पूजा ऋतुराज, धीरेन्द्र ‘रंगकर्मी’, एस के सिद्धार्थ, मंसूर खान नादां, संझावाती के संस्थापक हेमंत कुमार, कवि मणिकांत मणि तथा गायक वंदना रश्मि आदि ने उदीयमान युवा थियेटरिस्ट मोहित कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इप्टा, नवादा के माध्यम से अशेष शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।