मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, ने जिले के अन्तर्गत परिचालित होने वाले 190 वाहनों का परमिट निलंबित करते हुए तत्काल प्रभाव से उसके परिचालन पर रोक लगा दिया गया है।यह। जानकारी प्राधिकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी वाहन मालिकों से अपने-अपने वाहन का मान्य कागजात यथा टैक्स, फिटनेश, बीमा एवं प्रदुषण अद्यतन रखने का निदेश दिया गया था। वाहन का कागजात अद्यतन नहीं रहने के कारण नियमानुसार ऐसे वाहनों पर जुर्माना अधिरोपित किया गया।
जुर्माना की राशि ससमय जमा करने हेतु सूचना भी अखबारों में प्रकाशित कराया गया । सूचना के बावजूद जिन वाहन स्वामियों द्वारा जुर्माना की राशि जमा नहीं की गई, उनके वाहन के परमिट को मोटर यान अधिनियम, 1988 की धारा 86 में निहित प्रावधान के अनुसार तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। कुल 190 वाहनों की परमिट निलम्बित किया गया है, जिसकी सूची आयुक्त कार्यालय के वेबसाईट पर भी प्रकाशित है।
जिन वाहनों का परमिट निलम्बित किया गया है, उनके स्वामियों से 10 दिनों के अन्दर जुर्माना की राशि जमा करने का निदेश दिया गया है। यदि उक्त अवधि तक वे जुर्माना की राशि जमा नहीं करते है तो दिनांक 5जुलाई को उनके परमिट को रद्द करते हुए उन्हें आवंटित टाईम स्लॉट फ्री कर दिया जाएगा, जिस पर अन्य आवेदकों को मौका दिया जाएगा।