सूदखोर ने पशु व्यापारी को नंगा कर पीटा तो ट्रेन से कटकर दे दी जान

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह बाजार के खलीफा टोला के जसीम नागरी उर्फ़ गुड्डू पशु व्यापारी ने सूदखोर से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जानकारी के मुताबिक रोह के जसीम नगारी उर्फ गुड्डू की लाश दो टुकड़े में नवादा काली मंदिर के पीछे रेलवे लाइन किनारे मिली, जिसे जीआरपी ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों के साथ स्थानीय ग्रामीण रोह के अंबेडकर चौक पर लाश के साथ सड़क जाम कर आरोपी सलाम नगारी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

मृतक के पिता मो. हासिम नगारी का कहना है कि मोहल्ले के सलाम नगारी से जसीम ने 70 हजार रुपए ब्याज पर लिया था. इन दिनों जसीम की आमदनी बंद थी बावजूद इसके सूदखोर सलाम उसे टॉर्चर कर रहा था. मृतक के परिजनों का कहना है कि शनिवार की रात सलाम और उसके साथ रहे लोगों ने जसीम को नंगा करके पीटा. जिससे आहत होकर उसकी लाश नवादा में रेलवे लाइन किनारे मिली.

पत्नी और 4 बच्चों का बड़ा परिवार:-
गुड्डू अपने पीछे अपनी पत्नी और 4 बच्चों को छोड़ गए हैं. गुड्डू की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गौरतलब है कि, 8 माह पूर्व जिला मुख्यालय में सूदखोर से तंग होकर फल व्यापारी केदार प्रसाद गुप्ता ने परिवार सहित कर्ज न चुका पाने की वजह से आत्महत्या कर ली थी. कोरोना में बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए तो बहुत सारे लोगों का व्यापार चौपट हो गया है. यहीं वजह है की कोरोना काल के बाद से सूदखोर का आतंक बढ़ गया है. छोटे व्यापारियों से दोगुना-तिगुना ब्याज के रूप में लेकर सूदखोर उनका शोषण कर रहा है बावजूद प्रशासन मौन है।