नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव के अखिलेश कुमार पिता बंगाली यादव की भूमि विवाद में नहीं बल्कि वाहन दुर्घटना में मौत हुई है। एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि वाहन दुघर्टना में मृत शरीर को ज़मीनी विवाद में हत्या का नाम पर अफ़वाह फैला लोगों को दुष्प्रेरित करने की कोशिश की जा रही थीl जांच में तथ्य सामने के बाद परिजन शव लेकर फरार हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वाहन दुर्घटना दुर्घटना में मौत की पुष्टि चिकित्सकों ने की है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।
सूचक समेत दो आरोपी दो देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने सोमवार को थानाध्यक्ष सरोज कुमार के निर्देश पर एएसआई चुनचुन कुमार दास ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के केन्दुआ गोसाईबीघा गांव स्थित एक मोटरसाईकल डिक्की से दो देशी कटा के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ला पूछताछ में जुट गयी है। इसके साथ ही सूचक को केन्दुआ गोसाईबीघा से हिरासत में लिया है।
सूचना थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रजौली को दी है। डीएसपी ने सभी आरोपी व सूचक से आवश्यक पूछताछ आरंभ कर दिया है। फिलहाल पुलिस मीडिया को किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने से परहेज कर रही है। पुलिस मामले की विशेष छानबीन में जुट गई है।