कानपुर/स्टेट डेस्क : रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव ने नई दिल्ली स्थित होटल द पार्क में आयोजित एक विशेष प्रवेश समारोह में मिथाली राज, प्रशंसित क्रिकेट खिलाड़ी, को क्लब का सदस्या बनाया।
ए के एस रोटरीयन डॉ. निधिपति सिंघानिया को उन्हें संयुक्त करने का गर्व महसूस हुआ, जिन्होंने मिथाली को ज्वाइनिंग किट दी और उनको सम्मानित किया। यह सेरेमनी मेजर डोनर रोटरीयन डॉ. राघवपति सिंघानिया, मेजर डोनर रोटरीयन डॉ. मुकेश सिंघल (तत्कालीन जिला गवर्नर), मेजर डोनर रोटरीयन डॉ. अरुण जैन (पूर्व जिला क्लब प्रशिक्षक), रोटरीयन पुनीत टंडन (क्लब प्रेसिडेंट) और रोटरीयन नित्या चावला (क्लब सचिव) की मौजूदगी में हुई।
समारोह के दौरान, रोटेरियन नित्या चावला ने मिथाली राज पर रोटरी पिन स्थापित करने में सहायता की। इस आयोजन में सभी क्लब सदस्यों के साथ-साथ उनके पति-पत्नियों और बच्चों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन पुनीत टंडन ने मिथाली जी से आने वाले समय में खेल जगत से जुड़े कार्यक्रम के बारे में विचार साझा किए। ए के एस रोटेरियन डॉक्टर निधिपति सिंघानिया जी ने इस अवसर पर मिथाली राज को क्लब से जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया।