नालंदा: बिहार में अपराधिक घटनाओं में इजाफा: ईं रविशंकर 

नालंदा

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: पिछले 7 जुलाई को अस्थावां थाना क्षेत्र इलाके के जियर गांव में मुखबिरी के आरोप में एक युवक रजनीश कुमार सिंह की शराब माफियाओं द्वारा गला रेत कर निर्मम हत्या कर दिया गया था। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी नालंदा जिलाध्यक्ष ई.  रविशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में  भाजपा का प्रतिनिधि मंडल जीयर गांव पहुंची। इस दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर रविशंकर प्रसाद सिंह  जिला उपाध्यक्ष अश्रिति पटेल समेत बीजेपी के कई नेता मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराधी तत्वों का मनोबल इतना अधिक बढ़ा हुआ है कि कहीं कोई भी सुरक्षित नहीं है। शराब माफियाओं  का नंगा नाच इस जीयर गांव मे आकर कोई भी देख सकता है जहां शराब के धंधेबाजों ने तार के पेड़ के उपर बड़े बड़े गैलन में शराब लटका कर रखा हुआ है। शराब बनाने वाले और बेचने वालों द्वारा गांव के ही एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी जाती है और पुलिस प्रशासन इस जघन्य हत्याकांड की लीपा पोती करने में लगी है।

जिनकी हत्या हुई उनके छोटे छोटे बच्चे हैं, बच्चों के सर से उनके पिता का हाथ हट चुका है, घर का कमाऊ सदस्य वहीं एक मात्र था, ये बहुत ही गरीब परिवार है। घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है, घटना के बाद पूरे गांव में अभी भी तनाव का माहौल है। मृतक के परिवार को अभी भी शराब के धंधेवाजो के द्वारा केस उठाने की धमकी दी जा रही है ,नहीं तो रजनीश कुमार सिंह के दोनों पुत्रों को जान से मारने की धमकी दी है।

हालांकि इस घटना के बाद जीयर गांव के 15 दलित समाज के लोग गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पलायन कर चुके हैं। गांव में अभी भी हुए तनाव के तनाव का सबूत साफ तौर पर दिख रहा है। हालांकि प्रशासन के तरफ से गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस पिकेट भी दी है। परंतु वह हत्यारोपित के घरों की सुरक्षा मे तैनात है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग पूरे परिवार को उचित मुआवजा अगर 1 सप्ताह के अंदर नहीं दिया गया तो बीजेपी पूरे नालन्दा जिले में उग्र आंदोलन करेगी।

इस मौके पर उपस्थित रहे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह,राजेश्वर सिंह, आश्रिति पटेल,अमित गौरव, जिला मंत्री रवि राज , डॉ आशुतोष कुमार, रवि मंडल, सुनील कुमार पैक्स अध्यक्ष सरमेरा , मंडल अध्यक्ष निर्मल कुमार, पंकज कुमार कॉपरेटिव जिला उपाध्यक्ष , अशोक सिंह जिला परिषद सदस्य सरमेरा , प्रज्ञा भारती महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, मदन सिंह एवं अन्य कार्यकर्त्ता।