Bihar : BAU के वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन इकाई को मिला अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण प्रमाण पत्र

बक्सर

Desk: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर(BAU) वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन इकाई समृद्ध वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कर रही है। समृद्ध वर्मी कम्पोस्ट का पोषक मान समान्य वर्मी कम्पोस्ट की तुलना में अधिक होती है। इसके निर्माण में राॅक फाॅस्फेट, फाॅस्फोजिप्सम, पी0 एस0 बी0, एजोटोबैक्टर और अजोला का भी प्रयोग किया जाता है

और जिसके कारण उत्पाद में नत्रजन, स्फूर, पोटाश और गंधक की मात्रा बढ़ जाती है। नत्रजन, स्फूर और पोटाश अधिक होने के कारण जहाँ एक ओर फसलों में वर्मी कम्पोस्ट की कम मात्रा डालनी पड़ती है वहीं दूसरी ओर गंधक अधिक होने के कारण दलहनी और तेलहनी फसलों का उत्पादन बढ़ जाता है।

गंधक युक्त वर्मी कम्पोस्ट के प्रयोग से मिट्टी में क्षरियता भी नही पनपता है। उत्पाद के गुणों को ध्यान में रखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन इकाई को प्रमाण पत्र प्रदान किया है।