चंपारण : मांगो को लेकर कार्यकर्ताओं का हड़ताल शुरू, टीकारण के साथ ओपीडी व स्वास्थ सेवाएं ठप

पश्चिमी चंपारण

संग्रामपुर / उमेश कुमार। आशा संघर्ष मंच के बैनर तले बुधवार को संग्रामपुर प्रखण्ड के आशा कार्यकर्ताओं ने कई मांगों को लेकर समदायिक स्वास्थ केंद्र परिसर में अपने विभिन्न मांगों को लेकर जम कर बवाल मचाया।

इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल की ओपीडी सेवा में ताला जड़ कर चिकित्सकों को इलाज करने से मना कर दिया। जिसके कारण इलाज करवाने अस्पताल पहुंचे लोगों को काफी परेशानी उठाते हुए अगल बगल के झोला छाप चिकित्सकों से इलाज करवानी पड़ी।

आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक सरकारी कर्मी का दर्जा, पन्द्रह हजार मासिक मानदेय के साथ एसबीएस भ्रमण भत्ता नहीं मिलता टीकारण समेत सभी स्वास्थ सेवाएं बाधित रहेगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी पर तैनात डॉ समन आरा से तू तू मैं मैं उस समय शुरू कर दी, जब वह एक इमरजेंसी मरीज की इलाज में जुटी थी। मामला बिगड़ते देख अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ कर्मियों ने बीच बचाव करके मामला शांत करवाया।