डुमरांव में हरियाली सावन महोत्सव आयोजित हुआ

बक्सर

विक्रांत/बक्सर : राष्ट्र सेविका समिति की बहनों के द्वारा लंगटु महादेव मंदिर के प्रांगण में हरियाली सावन महोत्सव मनाया गया। मौके पर बहनों ने एक दूसरे को श्रृंगार का सामान भेट कर आपसी मिलन व मोहब्बत के पैगाम देने का काम किया।

हरियाली सावन का महीना भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की उपासना का महीना माना जाता है। वास्तव में सावन प्रेम का महीना माना जाता है ।कहा जाता है की मां पार्वती संग भगवान शिव पूरे सावन माह में पृत्वी पर ही बिराजते है।जो भी श्रद्धालु भगवान शिव और माता पार्वती से कुछ भी मांगते उनकी मनोकामना प्रभु जरूर पूरा करते हैं।

शिव पुराण में वर्णित है कि सुहाग सामान एक दूसरे को भेट करने से सुहाग बढ़ता है और भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हुए आशीर्वाद प्रदान करते है। इस मौके पर राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका ओम ज्योति भगत के अलावे मीनाक्षी,सीमा मिश्रा , प्रमिला पाण्डेय,सुनीता रॉय अंकिता वीना जसवाल सिवनी, मंजू मनोरमा देवी सहित कई सेविका बहने उपस्थित रही। इस आशय की जानकारी ओम ज्योति भगत ने कही।