बक्सर : BAU की द्वितीय वैकल्पिक विवाद निवारण शिविर के पहल को मिली चहुओर तारीफ कुलपति के समक्ष कुल 18 याचिकाकर्ताओं के पक्ष से मुकदमा वापस लेने की सहमति पत्र सौंपी गई

बक्सर


डेस्क/विक्रांत : माननीय उच्च न्यायालय, पटना में लंबित वादों के त्वरित निष्पादन हेतु आज 15 जुलाई को बिहार कृषि विश्वविद्यालय मुख्यालय, सबौर, भागलपुर में द्वितीय वैकल्पिक विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें समिति द्वारा चयनित 15 वादों की सुनवाई हेतु चयन किया गया था।

चयनित वादों में से अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु कुल 19 याचिकाकर्ता उपस्थित हुए। शिविर का संचालन BAU के कुलपति Dr D R Singh की अध्यक्षता एवं विवि के गठित समिति के सदस्यों मे यथा कुलसचिव, नियंत्रक, विश्वविद्यालय के सूचिबद्ध उच्च न्यायालय पटना के विद्वान अधिवक्ता, उप निदेशक प्रशासन एवं प्रभारी पदाधिकारी, विधि शाखा की उपस्थिति में किया गया।

याचिकाकर्ताओं को वाद के संदर्भ में अपना पक्ष प्रस्तुत करने का विस्तारपूर्वक अवसर प्रदान किया गया। तदोपरान्त् समिति द्वारा संबंधित वादों के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। विचारोपरान्त माननीय उच्च न्यायालय पटना में लंबित चयनित वादों के कुल 18 याचिकाकत्र्ताओं के पक्ष से वाद को वापस लेने हेतु सहमति पत्र प्राप्त हुआ।

विश्वविद्यालय के जन संपर्क पदाधिकारी डा राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वैकल्पिक विवाद निवारण की पहल विश्वविद्यालय पर अनावश्यक बढ़ रहे लंबित न्यायिक वाद के दबाव को कम करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यह नई पहल व प्रयास कुलपति महोदय के सकारात्मक सोच को दर्शाता है. निश्चित तौर पर कुलपति की साकारात्मक सोच विश्वविद्यालय परिसर में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्य क्षमता का सदुपयोग विश्वविद्यालय व महा विद्यालयों के विकास मे�