कृषि कालेज के सिस्टम को सक्रिय करना प्राथमिकता-प्राचार्य….
बक्सर/विक्रांत। डुमरांव स्थित वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज की स्थापना के तेरह वर्षो के बाद चयनित व स्थाई तौर पर प्रथम प्राचार्य के रूप में प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया।
कार्यालय कक्ष में प्रभारी प्राचार्य सह प्रधान विज्ञानी डा.रियाज अहमद द्वारा प्रो.सिन्हा को प्राचार्य का कार्यभार सौंपा गया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा चयनित प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही प्रो.सिन्हा द्वारा शिक्षको एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की अलग-अलग बैठक आहूत की गई। इस मौके पर नव पदस्थापित प्राचार्य प्रो.सिन्हा ने कहा कि कालेज के सभी सिस्टम को दुरूस्त व सक्रिय कर आने वाले दिनों में कृषि संबधी विकास कार्यो का धरातल पर उतारना लक्ष्य है।
प्राचार्य ने कहा कि कालेज के रिसर्च,एक्सटेंशन एवं एकेडेमिक सेल को सक्रिय करना है। उन्होनें शिक्षकों सह कनिय विज्ञानियों को टीम भावना से विकास कार्य को अंजाम देने की सलाह दी।उन्होनें शिक्षको से कालेज के पठन पाठन व्यवस्था को हर हाल में बेहतर बरकरार रखने की अपील की और कहा कि पठन पाठन व्यवस्था बेहतर बनाए रखना सभी का नैतिक कर्तव्य है।
उन्होनें कहा कि बिहार प्रांत के पुराने शाहाबाद के डुमरांव स्थित कृषि कालेज के प्राचार्य पद पर पदस्थापित होने पर उन्हें गर्व महसूस होता है।क्षेत्र के किसानों की हर समस्या के समाधान व उनके समक्ष कृषि उत्पादन व उत्पादकता को लेकर आने वाली समस्या के समाधान की दिशा में सलाह देने को सभी विज्ञानी हर वक्त तैयार रहें। प्राचार्य प्रो.सिन्हा ने कहा कि अन्नदाता किसान को उर्जावान बनाने की दिशा में पूरी लगन व तन्मयता के साथ कार्य को अंजाम दिया जाएगा।
उन्होनें सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से कालेज के कार्य को समयानुसार निपटानें की अपील करते हुए कहा कि वे इस दिशा में हर संभव सहयोग करने को तैयार है।
इस मौके पर प्रधान वैज्ञानिक डा.रियाज अहमद, वरीय वैज्ञानिक डा.बिनोद कुमार सिंह, एकेडेमिक सेल के प्रभारी डा.मणीभूषण ठाकुर, डा.सी.प्रभाकर, वरीय वैज्ञानिक सह शिक्षक डा.डी.के.सिंह,डा.नीतू सिंह,डा.एसआरपी सिंह, डा.पवन शुक्ला, डा.शांति भूषण प्रसाद एवं लेखा पदाधिकारी नरेन्द्र राम आदि मौजूद थे।बता दें,उड़ीसा के भुनेश्वर स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के जल प्रबंधन में प्रधान वैज्ञानिक पद पर कार्य करने के बाद बिहार कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्राचार्य पद के लिए चयनित प्रो. मुकेश कुमार सिन्हा मूल रूप से नालंदा के निवासी है।
इसी कड़ी में सोमवार को विवि के उद्यान विभाग के डा.रणधीर कुमार ने सह निदेशक शोध का कार्य भार ग्रहण किया।