मोतिहारी/राजन द्विवेदी। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी पूर्वी चंपारण जिला कमेटी की बैठक आगामी 29 जुलाई को पूर्वी चंपारण जिला के किसानों- मजदूरों के समस्याओं एवं राजनैतिक एव सांगठनिक गतिविधियों पर विचार के लिए जिला कार्यालय मोतिहारी में बुलाई गई है।
उक्त जानकारी पार्टी के जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने देते हुए बताया कि उक्त बैठक में राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी बतौर पर्यवेक्षक भाग लेंगे। उन्होंने बताया की बैठक में उन तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जो पार्टी के एजेंडे में शामिल है।
साथ ही सामाजिक एवं राजनैतिक गतिविधियों पर भी विशेष रुप से विचार विमर्श किया जाएगा। उक्त बैठक में समस्याओं को लेकर आंदोलन की करवाई पर विचार किया जाएगा। बैठक में सभी जिला कमिटी सदस्यों के अतिरिक्त जिला कमेटी के आमंत्रित सदस्य भी भाग लेंगे।