सिकरहना/संजीव जायसवाल। शराब नहीं पीने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने व मानव श्रृंखला बनाने वाले गुरुजी शुक्रवार को शराब के नशे में पकडें गए। रात भर उत्पाद विभाग के हाजत में रहने के बाद जब गुरु जी के हाजत में बन्द फ़ोटो व हथकड़ी लगी फ़ोटो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तब समाज क्या जिले के बुद्धिजीवियों ने शिक्षक पर उंगली उठाने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षकों में हाय- तौबा मच गई।
ये शिक्षक हैं बनकटवा प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनकटवा (बालक)के प्रधानाध्यापक जयनाथ सिंह।वे प्रतिदिन की भाॉ॑ति श्री सिंह 3 बजे हीं स्कूल छोड़ कर स्कूल से 7 किलोमीटर दूर बड़ैला बॉर्डर पार कर शराब के साथ चखना का स्वाद लेने नेपाल का रूख कर लिया करते थे।शराब पीकर लौटते ही सीमा सड़क पर गस्त करती उत्पाद विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ कर अपने गाड़ी में बैठा लिया।
जयनाथ सिंह स्कूल से बाइक पर सवार होकर शराब पीने गए थे। घटना की जानकारी जैसे ही शनिवार को स्कूल के अन्य शिक्षकों को हुई सभी हतप्रभ हो गए। उक्त स्कूल के बच्चे भी घटना को जान गए। ऐसे स्थिति में बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ा होगा, समझ सकते हैं।स्कूल में 4 बजे छुट्टी होती है।
प्रधानाध्यपक कितने बजे स्कूल से निकले और कितने बजे शराब पीकर लौटे ? उत्पाद विभाग कितने बजे पकड़ी? यदि शिक्षा विभाग घटना के तह तक पहुंचती है तो स्पष्ट हो जायेगी कि गुरु जी स्कूल समय में ही नेपाल गए या बाद में। इस संबंध में पूछे जाने पर डीइओ संजय कुमार ने बताया कि जांच शुरू है रिपोर्ट मिलते हीं निलंबन की कारवाई होगी।