मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पुलिस को सूचना मिली कि डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने वाले हैं। सूचना के बाद एएसपी राज के सफल मोनेट्रिंग में डीएसपी चकिया को अलर्ट किया गया।
उसके बाद घेराबंदी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछ ताछ के दौरान पता चला कुल सात अपराधकर्मी थे। जिसमें दो अपराधी को सिवान पुलिस ने गिरफतार किया। बाकी फरार बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी है। वहीं गिरफ्तार अपराधी डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में पूर्व में हुए सरोतर आईसीआईसीआई बैंक लूट में वांछित थे।
लूट के लगभग 6.5लाख रुपए पुलिस ने बरामद किया है। जबकि कुल 18 लाख रुपए की लूट हुई थी। वहीं गिरफ्तार दोनों अपराधी सिवान और गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। जिसमें सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र का राहुल यादव है तो दूसरा गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र का छबीला सहनी शामिल है।
पकड़े गए दोनों अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है । एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शेष बचे अपराधियों को पकड़ने के लिए सिवान पुलिस और एसटीएफ द्वारा संयुक्त रूप से लगातार छापामारी की जा रही है ।