मुजफ्फरपुर : डोमिसाइल नीति निरस्त करने के खिलाफ जाप का रेल रोको आंदोलन किया गया

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। जन अधिकार पार्टी (लो०) मुजफ्फरपुर के द्वारा शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को रद्द करने के खिलाफ रेल रोको कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम रामदयालु रेलवे स्टेशन पर जाप के सैकड़ों समर्थकों ने रेल की पटरी को घेर कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं अपने फैसले पर पुनर्विचार की मांग किया। जाप जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश ने कहा कि पूरे बिहार में एकमात्र पार्टी जन अधिकार पार्टी है जो लगातार डोमिसाइल नीति का विरोध करते हुए इस ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करा रही है।

यदि इस नियमावली में संशोधन नहीं हुआ तो इस आंदोलन को गांव-गांव तक पार्टी ले जाने का कार्य करेगी। जाप सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुड्डू ने कहा कि नवगठित राज्य सरकार ने और उपमुख्यमंत्री ने कहा था की 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे परंतु सरकार बनते ही बिहार और बिहारियों की चिंता को छोड़कर बाहरी लोगों को आयातित करने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा, हम इस राज्य सरकार से पूछना चाहता हैं कि यहां के नौजवान शराब गांजा और स्मैक की तस्करी करेंगे या अपराधिक घटनाओं को अंजाम देंगे ? बिहार के साथ इस प्रकार का सौतेला व्यवहार किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश महासचिव रानू शंकर ने कहा, पार्टी डोमिसाइल पॉलिसी को लागू करने हेतु संकल्पित है। यहां की बहन बेटियां भी सुरक्षित नहीं है। हम उनके लिए भी आज न्याय की मांग कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजीव ओझा, नगर अध्यक्ष प्रभात रंजन झा, कटरा अध्यक्ष मुकेश राय, सकरा अध्यक्ष नंद भूषण, औराई अध्यक्ष आलोक कुमार, विश्वविद्यालय छात्र अध्यक्ष सुभाष कुमार पूर्व उप मुखिया जहांगीर खान, भारती देवी, जगदीश साह, संजय कुमार, मनजीत कुमार, रामचंद्र दास, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, अनुपम कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने रेल का पटरी जाम कर घंटो नारेबाजी की बाद में रेल डीएसपी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के आग्रह एवं हस्तक्षेप के बाद रेल मार्ग को खोल दिया गया ताकि आम जनों को एवं यात्रियों को अधिक असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।