बिहारःकृषि विवि सबौर के एफएम ग्रीन रेडियो को मिला नेशनल एवार्ड

पटना

-कुलपति डा.डी.आर.सिंह ने कहा विवि के रेडियो को अब तक 3 नेशनल एवार्ड मिलना प्रांत के लिए गौरव है। विवि का पूरे देश में मान बढ़ा है।

स्टेट डेस्क/ विक्रांत। सूबे का एकलौता बिहार कृषि विश्वविद्यालय के रेडियो 90.8 एफएम ग्रीन को केन्द्र सरकार द्वारा 9 वां नेशनल एवार्ड से नवाजा गया है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा रविवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन के बीच विवि के सामुदायिक रेडियो स्टेशन प्रभारी श्रीधर पाटिल ने पुरस्कार ग्रहण किया।

विवि के सामुदायिक रेडियो को नेशनल एवार्ड प्राप्त होने पर डुमरांव स्थित कृषि कालेज के प्राचार्य प्रो.मुकेश सिन्हा के अलावा प्राध्यापकों में प्रधान विज्ञानी प्रो.रियाज अहमद, डा. मणीभूषण प्रसाद, डा.एसआरपी सिंह, वरीय विज्ञानी डा.बिनोद कुमार सिंह, डा.प्रकाश सिंह,डा.ए.के.जैन,डा.सुदय प्रसाद एवं डा.नीतू सिंह ने खुशी का इजहार किया है।

डुमरांव कृषि कालेज के प्राचार्य ने कहा कि विवि रेडियो स्टेशन को नेशनल एवार्ड मिलना गर्व की बात है। विवि के कुलपति की अथक प्रयास निकट भविष्य में विवि को विश्व के मानचित्र पर ले जाएगा। कृषि विवि के जन संपर्क पदाधिकारी डा.राजेश कुमार ने बताया कि विवि के सामुदायिक रेडियो को नेशनल एवार्ड प्राप्त होना पूरे प्रांत के लिए गौरव की बात है।

उन्होनें बताया कि विवि रेडियो को पोषण श्रृंखला प्रासंगिक कार्यक्रमों के संर्दभ में प्रसारण को लेकर केन्द्र सरकार से नेशनल एवार्ड प्राप्त हुआ है। कुलपति डा.डी.आर.सिंह ने कहा कि नेशनल एवार्ड मिलने से विवि का पूरे देश में मान बढ़ा है।

उन्होनें बताया कि महज 6 माह के अंदर विवि के मिडीया सेंटर को तीन नेशनल एवार्ड हासिल करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। विवि के शिक्षा प्रसार निदेशक डा.आर.के.सोहने ने कहा कि बीएयू की मिडीया सेंटर ने अपनी उत्कृष्ट छाप छोड़ी है।नेशनल एवार्ड के लिए चयन होने का मतलब है सेंटर की पूरी टीम ने बेहतर कार्य किया है।