पूर्णिया:-26 जुलाई(राजेश कुमार झा) मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है.जमीन से लेकर आसमान तक रहेगी सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम. मोहर्रम पर्व के मद्देनजर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पुर्णिया की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.शांति समिति की बैठक में सभी धर्मों के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अखाड़ा संचालकों को निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में बिना अनुज्ञप्ति के जुलूस का आयोजन ना किया जाए तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी की जाए और ऐसे शरारती तत्वों को चिन्हित कर जिला प्रशासन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं,ताकि नियमानुसार कानूनी कार्रवाई किया जा सके.
सभी जुलूस के संचालको को अपने 20 -20 लोगो का नाम प्रशासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया.जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की सभी लोगो को अफवाहों में नहीं आना है,तथा मोहर्रम पर्व की सतर्कता एवम समवेनशीलता के साथ मानना है. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी लोगो से अनुरोध किया गया की यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि जिले का नाम न खराब हो तथा कोई भी असामाजिक तत्व अपने गलत मंसूबों में कामयाब न हो सके.
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की DJ par पूर्ण प्रतिबंध है इसलिए सभी को इसमें सहयोग करना है तथा ऐसी कोई भी नारेबाजी नही करनी है.जिससे आपसी वैमनस्य बढ़े.समाज के सभी प्रबुद्ध जनों के द्वारा जिला पदाधिकारी के सकारात्मक पहल की सराहना किया गया.जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जुलूस के आयोजनकर्ता से किसी भी परिस्थिति में चिन्हित मार्ग से डायवर्ट नहीं करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी सभी लोगो आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाने का अनुरोध किया गया और सभी को साधुवाद दिया गया.