स्टेट डेस्क/पटना: भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल और पटना महानगर के सचिव अभ्युदय ने बुधवार 26 जुलाई को पटना के भिखना पहाड़ी चौक पर अपने राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी में कोष संग्रह कर रहे आइसा नेताओं पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार को अपराध की बढ़ती घटनाओं पर अविलंब रोक लगानी चाहिए. इसे हम स्वीकार नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि कोष संग्रह के दरमियान अचानक लाठी-डंडे से लैस एक गिरोह ने आइसा नेताओं पर हमला कर दिया, जिसमें आइसा के राज्य अध्यक्ष विकास यादव और आदित्य रंजन बुरी तरह घायल हो गये. विकास यादव के सर पर गहरी चोट है और वे फिलहाल पीएमसीएच में इलाजरत हैं.
माले नेताओं ने कहा कि अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए. यह भी कहा कि पटना विश्वविद्यालय के कैंपस तथा उसके आसपास के इलाकों में छात्र नेताओं और आम छात्रों की सुरक्षा की गारंटी सरकार को करनी चाहिए.