पटना : Katihar Firing में सीसीटीवी का ट्विस्ट : डीएम का दावा पुलिस की गोली से नहीं हुई मौत, संदिग्ध युवक ने भीड़ में घुसकर सोनू और नियाज को मारा

पटना

भाकपा माले की जांच टीम ने कहा, सीसीटीवी फुटेज की फोरेंसिक जांच हो, न्यायिक जांच आयोग बनाये सरकार…

स्टेट डेस्क/पटना : कटिहार के बारसोई में पुलिस फायरिंग को लेकर एक नया खुलासा सामने आया है! कटिहार के डीएम और एसपी ने सीसीटीवी फुटेज के हवाले से कहा है सोनू कुमार साह और नियाज को पुलिस फायरिंग में गोली नहीं लगी थी बल्कि भीड़ से निकल‌ कर एक युवक ने उन दोनों को नजदीक से गोली मार दी थी।

जिससे सोनू और नियाज जख्मी हो गये। इलाज के दौरान अस्पताल में सोनू की मौत हो गयी जबकि नियाज का इलाज‌ चल रहा है। प्रशासन अब दूसरे शख्स खुर्शीद की मौत के कारण को लेकर भी संदेह कर रही है। डीएम रवि प्रकाश और एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि खुर्शीद की मौत बिजली विभाग के दफ्तर के पास गोली लगने से हुई थी। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसे पुलिस की ही गोली लगी थी।

आशंका है कि खुर्शीद भी असामाजिक तत्वों की गोली का शिकार हुआ होगा। दूसरी ओर प्रशासन के इस दावे पर भाकपा – माले की जांच टीम को भरोसा नहीं है। माले के विधायक महबूब आलम ने कहा कि सरकार कटिहार कांड की न्यायिक जांच कराये। हमें प्रशासन के दावे पर भरोसा नहीं है। मालूम हो कि महबूब आलम कटिहार की बलरामपुर सीट से विधायक हैं। बारसोई भी उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है।

डीएम और एसपी ने अनुमंडल कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज के हवाले से दावा किया कि एक युवक बिजली विभाग के दफ्तर की ओर से तेजी से अनुमंडल कार्यालय की ओर खड़ी भीड़ की तरफ आता दिख रहा है। वह युवक भीड़ के बीच पहुंचता है और सोनू और नियाज को गोली मार देता है। भगदड़ मचती है और वह युवक भगदड़ के बीच फरार हो जाता है। हालांकि डीएम और एसपी के दावे के मुताबिक वह युवक गोली चला रहा है,ऐसा सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ दिखता नहीं है।

डीएम और एसपी ने दावा किया कि सोनू और नियाज को गोली मारनज वाला युवक जिस जगह और दिशा से चलकर आता दिख रहा है,उसी जगह पर खुर्शीद को गोली लगी थी। उसकी लाश वहीं पर पड़ी थी। ऐसे में आशंका है कि असमाजिक तत्वों ने ही खुर्शीद को भी गोली मारी होगी! हालांकि अभी इसकी जांच हो रही है। जांच से स्पष्ट हो जायेगा कि खुर्शीद की मौत किसकी गोली से हुई!

डीएम और एसपी ने बारसोई पुलिस फायरिंग को लेकर अनुमंडल कार्यालय का सीसीटीवी फुटेज मीडिया को जारी किया और कहा कि इसमें दिख रहे संदिग्ध युवक की पहचान की जा रही है। उन्होंने बिजली विभाग के दफ्तर में घुसकर की जा रही तोड़फोड़ और उग्र हिंसा का वीडियो भी जारी किया है। जिसमें गेट , फर्नीचर और बिजली के उपकरणों को तोड़ते युवकों की उग्र भीड़ दिख रही है। उनकी पहचान भी आसानी से की जा सकती है।

मालूम हो कि बारसोई में 26 जुलाई को बिजली की अनियमित कटौती के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ पर फायरिंग में खुर्शीद नामक युवक मौके पर मारा गया था। जबकि घायल सोनू ने अस्पताल में दम तोड़ा था। नियाज का इलाज सिलीगुड़ी में चल‌ रहा है। खुर्शीद और सोनू को सिर और छाती में गोली लगी थी। जबकि नियाज की आंख जख्मी हुई थी,वह कोमा में है।