देश के चिकित्सा सुविधा विहीन गांवों में मेथोडिस्ट चिकित्सा केन्द्र खोला जाएगा-डा.आर.के.सिंह

बक्सर

-लुधियाना व विल्लौर की तर्ज पर जल्द ही मेथोडिस्ट अस्पताल में चिकित्सा सुविधा का होगा विस्तार।

बक्सर/विक्रांत। मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया क राष्ट्रीय सचिव डा.आर.के.सिंह ने कहा कि देश में चिकित्सा सुविधा से वंचित गांवों में मेथोडिस्ट चिकित्सा केन्द्र खोला जाएगा। प्रताप सागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल में जल्द ही हरेक रोग के रोगियों केे ईलाज की व्यवस्था की जाएगी। उन्होनें बताया कि अब ईलाज के लिए रोगियों को अन्यत्र नहीं भटकना पड़ेगा। विल्लौर एवं लुधियाना के तर्ज पर मेथोडिस्ट अस्पताल को विकसित किया जाएगा।

पार्ट-चैरिटी के माध्यम से रोगियों का ईलाज किया जाएगा। यह बातें मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया का दो दिन पहले राष्ट्रीय सचिव चुने जाने के बाद पत्रकारों से खुशी जाहिर करते हुए डा.आर.के.सिंह ने कही। उन्होनें बताया कि मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया का सचिव चुने जाने के बाद देश में चिकित्सा सुविधा विहीन गांवों में चिकित्सा सेवा उपलब्ध करना उनका लक्ष्य है।

उन्होनें कहा कि मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव की हैसियत का इस्तेमाल मानव कल्याणकारी कार्य में किया जाएगा। उन्होनें नम आंखों से कहा कि लगातार 32 साल तक डाक्टर के रूप में मानव सेवा करने का सुखद परिणाम मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया का राष्ट्रीय सचिव चुना है। बता दें,डा.आर.के.सिंह कई साल से बिहार प्रांत के बक्सर जिलान्र्तगत प्रताप सागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक पद पर कार्यरत है। महज दो दिन पहले बंेगलूर में मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया का संपन्न चुनाव के दौरान उन्हें राष्ट्रीय सचिव चुना गया है।