चर्चित प्रोपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड की जांच सीआईडी करेगी

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। शहर के चर्चित प्रोपर्टी डीलर आशुतोष शाही एवं उनके दो अंगरक्षकों की आशुतोष शाहीएवं उनके दो निजी अंगरक्षकों की हत्या की जांच अपराध अनुसंधान विभाग करेगी। इस हत्याकांड में 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

दो जेल भेजे जा चुके हैं और एक की पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा है। बताते चलें कि विगत 21 जुलाई को शाही की चंदवारा मुहल्ले में एक अधिवक्ता के घर गोलियों से भून दिया गया था जिससे घटना स्गथल पर ही उनकी मौत हो गई थी।

गोलीबारी की इस घटना में उनके तीन निजी अंगरक्षक भी घायल हो गये जिसमें दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य एक अंगरक्षक का इलाज अस्पताल में कराया गय। इस दौरान अधिवक्ता कासिम हुसैन को भी गोली लगी थी।

आशुतोष शाही की पत्नी के बयान पर 24 जुलाई को छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के अनुसार , अब आगे की जांच सीआईडी द्वारा की जाएगी।