- मनाई गई मुंशी प्रेमचंद जयंती व मो० रफी की पुण्यतिथि, बच्चों ने भाषण और गायन प्रतियोगिता में भाग लिया
मोतिहारी / राजन द्विवेदी। शहर के बरियारपुर स्थित वीके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सोमवार को कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद की जयंती और सुर सम्राट मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों के बीच भाषण तथा गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज दोनों विभूतियों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विनय कुमार शर्मा ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में मुंशी प्रेमचंद और संगीत के क्षेत्र में मोहम्मद रफी के योगदान को दुनिया सर्वदा याद रखेगी। मुंशी जी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया। स्कूल के प्राचार्य अंजनी अशेष ने बताया कि मुंशी प्रेमचंद की रचनाएं सामाजिक व्यवस्था पर गहरी चोट करती हैं।
वे सही अर्थों में कलम के सिपाही थे। वहीं शहंशाह-ए-तरन्नुम कहे जाने वाले मोहम्मद रफी ने हर मूड के गीत गाकर यह साबित कर दिया कि वे अद्वितीय हैं । इस अवसर पर श्री अशेष ने रफी के गीत आजा तुझको पुकारे मेरे मीत रे… और ये रेशमी जुल्फें ये शरबती आंखें… गाकर खूब तालियां बटोरीं ।वही छात्र-छात्राओं के द्वारा भी कई गीत प्रस्तुत किए गए।
मौके पर शिक्षक विकास कुमार, कुणाल कुमार, आदित्य कुमार, विकेश कुमार, मोहन प्रभात, कंचन उपाध्याय, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, साक्षी कुमारी, रिंकू कुमारी, पूजा कुमारी, सुमन आर्या, सुषमा कुमारी, राहुल कुमार, राजेश सिंह, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।