— जुलाई माह में 1351 गिरफ्तार,1262 को जेल….
— साइबर अपराध नियंत्रण पर भी नजर ….
बिहारशरीफ/अविनाश पांडे : अपराध नियंत्रण पर नालंदा के पुलिस कप्तान बेहतर रणनीतिकार साबित हो रहे हैं। पिछले जुलाई माह के 31 दिनों के भीतर 1351 रिकार्ड गिरफ्तारियां की गई। जिसमें से 1262 अभियुक्त न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये। साइबर अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास भी सफल हो रहा है।
साइबर क्राइम का स्वरूप चाहे जैसा हो पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा की टीम सफलतापूर्वक साइबर फ्रॉड को डिकोड कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है। पुलिस मुख्यालय से जारी आंकड़े बताते हैं कि पिछले जुलाई माह में जिले से सात कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। जबकि फिरौती के लिए अपहरण के कांडों में 3 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।
इसी तरह दो देसी राइफल, 17 कंट्री मेड पिस्टल, एक देसी पिस्टल, 54 जिंदा कारतूस तीन मैगजीन के अलावे हथियार बनाने के कारखाने का उद्भेदन किया गया। इसी तरह शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान के दौरान 1304 लीटर देसी एवं 438 लीटर विदेशी शराब की बरामद की गई। जुलाई माह में ब्राउन शुगर एवं गांजे की भी बरामद की गई।
नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि जुलाई माह में 29 मोटरसाइकिल, तीन स्कॉर्पियो,1 सुजुकी कार, 03 टेंपो के अलावे बालू लदा तीन ट्रैक्टर भी जप्त किया गया। प्रभाव कारी वाहन चेकिंग के दौरान 1013 वाहन से 13 लाख 47000 की वसूली की गई। इसके अलावा 44 एंड्राइड मोबाइल फोन 6 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। इसके अलावा तीन मकान के साथ चार कमरे को सील किया गया।
कहते हैं पुलिस अधीक्षक….
जिले के सभी एसडीपीओ इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण पर विशेष दिशा निर्देश जारी किया गया है। उन्हें यह हिदायत दी गई है कि वह सड़क पर रहकर अपराधियों का पीछा करें। हर हाल में अपराध नियंत्रण के प्रति जागरूक रहें।
जिले के वैसे थाने जो जिला सीमावर्ती क्षेत्र में आते हैं, उन इलाकों की चौकसी पहले से और सख्त कर दी गई है। दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखने की बात कही गई है।